सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में लखीसराय की महिला खिलाड़ियों का चयन

  • Post By Admin on Feb 13 2024
सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में लखीसराय की महिला खिलाड़ियों का चयन

लखीसराय : सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2023-24 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट सीनियर महिला खो-खो टीम के चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए लखीसराय जिला के 100 महिला खो-खो खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल मंगलवार को संत मैरी इंग्लिश स्कूल गौरी शंकर रोड, सूर्यगढ़ा के प्रांगण में हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश कुमार, जदयू नेता सह पूर्व प्रत्याशी सूर्यगढ़ा विधानसभा रालोसपा साथ में अमृत भाई पटेल, जदयू सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद, विजेश जी वाइस प्रिंसिपल संत मैरी इंग्लिश स्कूल, जिला खो खो संघ सेक्रेटरी अमित कुमार, रेफरी और टेक्निकल टीम में नीरज कुमार सिंह, कौशल कुमार, सुधा कुमारी, शिवानी कुमारी द्वारा खो-खो खेल का संचालन किया गया।

इस खेल में सूर्यगढ़ा, चानन, पिपरिया, लखीसराय और बड़हिया की खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है सीमा कुमारी, तृषा भारती, मोना कुमारी, सैलानी कुमारी, शिप्रा झा, वैष्णवी कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियांशी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, पम्मी कुमारी, तान्या कुमारी, यशी कुमारी, साक्षी भारती, ऋषिका कुमारी, प्रिया भारती, प्रिया कुमारी, पीहू कुमारी 1, प्रियांशी कुमारी, पीहू कुमारी 2, परिणीता कुमारी, आयुषी कुमारी इत्यादि खिलाड़ियों ने भाग लिया।