ताईक्वांडो नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी लखीसराय की बेटी चांदनी कुमारी
- Post By Admin on Jun 27 2024

लखीसराय : ताइक्वांडो सचिव व ड्रीम ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के कोच बादल गुप्ता ने बताया कि बीते दिन हुए राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दो जिला के खिलाड़ी को हराकर स्थानीय चांदनी कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल की है। बीते 15 जून से लेकर 16 जून तक मोतिहारी के खेल भवन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अब राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उसने अपनी जगह बनाई है।
इससे पहले भी चांदनी कुमारी अपने जिला एवं राज्य के लिए सिल्वर मेडल राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ला चुकी है। जूनियर गर्ल्स टीम की खिलाड़ी चांदनी कुमारी अंडर 42 केजी, पिता-रंजीत कुमार निवास- नियर शांति कॉम्प्लेक्स, नया टोला मकुना, ड्रीम ऑफ माइंड तायक्वोंडो एकेडमी लखीसराय की खिलाड़ी है। गुरूवार को बिहार ताइक्वांडो जूनियर राष्ट्रीय टीम की ओर से ओडिशा के कटक में आयोजित जवाहरलाल नेहरू इंदौर स्टेडियम में 28 जून से 30 जून तक खेलने के लिए रवाना हुई। नेशनल में सफलता मिलने के बाद चांदनी को इंटरनेशनल जाने का मौका मिलेगा।
चांदनी के माता पिता के साथ लखीसराय के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। लखीसराय नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान ने चांदनी को जीत की अग्रिम बधाई दी है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया पूरे बिहार की टीम पटना जंक्शन से रवाना होगी।