64वें सुब्रतो मुखर्जी कप अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए लखीसराय की टीम हुई रवाना
- Post By Admin on Aug 03 2025
.jpg)
लखीसराय : राज्य स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखीसराय जिला टीम को सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय मैदान से विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता आगामी 4 से 8 अगस्त तक नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित होगी, जिसका आयोजन खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
लखीसराय टीम का गठन जिला खेल पदाधिकारी रवि सर के नेतृत्व में किया गया है, जिसमें संत मेरी इंग्लिश स्कूल, सूरजगढ़ा के 18 प्रतिभावान खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में आदित्य, युवराज, नीतीश, अंकुश, अभय, आयुष, जयंत, रोशन, गौरव, आदर्श, आर्यन, अमन, सुशांत, आदित्य ओम जैसे होनहार खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के कोच आर्यन कुमार एवं मैनेजर नीरज कुमार सिंह होंगे।
रवाना होने से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, जिला खो-खो संघ सचिव अमित कुमार, दीपक सर और श्याम सुंदर सर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए टीम को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर संत मेरी इंग्लिश स्कूल के निदेशक टीजो थॉमस, NDP निदेशक अभिषेक आनंद, नॉक आउट सेल्फ डिफेंस अकादमी के कोच गुंजन कुमार व अंकित कुमार, जिला खो-खो संरक्षक मोनू केडिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह, वार्ड पार्षद सुगा झा, अमित भाई पटेल, मोहित सिंह सहित शारीरिक शिक्षक सुशांत सर, पीयूष सर, विभूति सर, समीर पांडे, दिनेश सर और राजीव रंजन सर की उपस्थिति रही। सभी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ विजयी होकर लौटने की शुभकामनाएं दीं।