हनुमान जन्मोत्सव पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, राम टीम बनी विजेता

  • Post By Admin on Apr 12 2025
हनुमान जन्मोत्सव पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, राम टीम बनी विजेता

लखीसराय : श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं बजरंग दल बलोपासना दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, लखीसराय द्वारा शनिवार को कच्छेना गांव में भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और परंपरा एवं खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।

प्रतियोगिता में 'राम टीम' और 'हनुमान टीम' के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें राम टीम ने 42 अंकों के साथ विजयी परचम लहराया, जबकि हनुमान टीम 28 अंकों के साथ उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक सन्नी सुमन ने की और संचालन का दायित्व जिला बलोपासना प्रमुख नवीन सोनी ने संभाला।

इस अवसर पर जिले के प्रत्येक प्रखंड में कबड्डी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन की समग्र देखरेख मनीष कुमार और निर्मल झा द्वारा की गई। बजरंग दल के "सेवा, सुरक्षा, संस्कार" के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन न केवल शारीरिक विकास का माध्यम बना, बल्कि युवाओं को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का एक सफल प्रयास भी रहा।

"खेल खेले कबड्डी खेल" जैसे नारों से गूंजते इस कार्यक्रम ने गांव के युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और सामाजिक समरसता को भी बल मिलता है।