खो-खो खेल में ऋषिका और गुड़िया को किया गया सम्मानित

  • Post By Admin on Mar 20 2024
खो-खो खेल में ऋषिका और गुड़िया को किया गया सम्मानित

लखीसराय : भारतीय खो-खो महासंघ के बैनर तले केंद्रीय खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में स्थानीय स्कूल के मैदान में खेलो इंडिया जूनियर व सब जूनियर पूर्व व नॉर्थ वीमेंस खो-खो लीग का शानदार आगाज हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान अर्जुन पुरस्कार विजेता नासरीन शेख, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार, जिला सचिव लखीसराय अमित कुमार, नसरीन के पिता मो. गफुर शेख, विद्यालय सचिव श्रीमती सबिता शर्मा, मानवाधिकार सुरक्षा भारत के कार्यकारी अध्यक्ष (बिहार) गणेश कुमार, अमरजीत देवगन, खेलो इंडिया के बिहार पर्यवेक्षक सोमेश्वर राव व मनीष जायसवाल, खो-खो एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव संतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर और खेलो इंडिया का झंडोत्तोलन कर किया। भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान अर्जुन पुरस्कार विजेता नासरीन शेख के द्वार खो-खो किट दे कर संत मैरिज इंग्लिश स्कूल सूर्यगढा की छात्रा ऋषिका भारती, पिता अजय कुमार (अरमा) और परियोजना उच्च विद्यालय सूर्यगढा की छात्रा गुड़िया कुमारी, पिता गणेश यादव (कटेहर) को सम्मानित किया गया। सेंट मैरीज इंग्लिश स्कूल सूर्यगढा के निदेशक, जिला खो-खो लखीसराय के अध्यक्ष टीजो थॉमस, विजय यादव (समाजसेवी), सेल्फ डिफेंस एकेडमी संरक्षक मोनू केडिया, प्रखण्ड पादाधिकारी अभिलेख कुमार, राजीव कुमार रंजन, प्रधानध्यापक परियोजना संजय कुमार सिंह, मुरारी, पीटी नीरज कुमार सिंह, कौशल कुमार, धीरज कुमार, हरिशंकर कुमार, यदुवंशी कुमार आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी।