विश्व खो-खो दिवस पर फ्रेंडशिप खो-खो मैच का आयोजन

  • Post By Admin on Jun 30 2024
विश्व खो-खो दिवस पर फ्रेंडशिप खो-खो मैच का आयोजन

सूर्यगढ़ा : रविवार को प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में फ्रेंडशिप खो-खो मैच हुआ। प्लस टू परियोजना गर्ल्स स्कूल और संत मेरी इंग्लिश स्कूल के बीच मैच हुआ जो रोमांचक मैच रहा। प्लस टू परियोजना गर्ल्स स्कूल स्कूल की कप्तान चांदनी कुमारी ने टॉस जीत कर चेंजर ले लिया। संत मेरी इंग्लिश स्कूल के खिलाडियों ने 24 पॉइंट बनाया और प्लस टू परियोजना गर्ल्स स्कूल की खिलाडियों ने 24 पॉइंट बनाकर बराबर रहा। यह जानकारी लखीसराय खो-खो संघ अमित कुमार ने दी।

मौके पर मुख्य अतिथि वार्ड सदस्य अमित भाई पटेल और जिला उपाध्यक्ष राममूर्ति भारद्वाज ने नारियल फोड़कर खो-खो खेल का उद्घाटन किया। विश्व खो-खो दिवस पर कोच नीरज सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है और अनुशासन भी। रेफरी भूमिका में विशाल कुमार, धीरज कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार ने भी विश्व खो-खो दिवस पर शुभकामनाएं दी। 

लखीसराय जिला के पदाधिकारी विनोद कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला लखीसराय खो-खो के अध्यक्ष टीजो थॉमस, जिला कोषाध्यक्ष शंकर कुमार पासवान, नॉक आउट सेल्फ डिफेंस अकादमी सूर्यगढ़ा लखीसराय जिला संरक्षक मोनू केडिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, निर्भय अग्रवाल, विजय यादव समाजसेवी, सूर्यगढ़ा नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सज्जन सिंह, निर्भय अग्रवाल समाजसेवी, अनिल वर्मा, मोहित सिंह वार्ड पार्षद, जदयू नेता गणेश कुमार, फुटबॉल कोच नीरज सिंह क्षत्रिय, प्लस टू परियोजना गर्ल्स विद्यालय प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षक राजीव रंजन, शिक्षक मुरारी, सुशील, गौहर, प्रेमरंजन ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।