पुलिस और पत्रकारों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन
- Post By Admin on Feb 27 2025

लखीसराय : बीते 21 फरवरी से चल रहे पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन जिला समाहरणालय के पास स्थित गांधी मैदान में पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच एक फैंसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस सप्ताह के तहत हुआ, जिसमें दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
इस प्रतियोगिता में पुलिस टीम का नेतृत्व साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने किया, जबकि पत्रकार टीम के कप्तान मुकेश कुमार रहे। पत्रकार टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पुलिस टीम ने 12 ओवर में 84 रन का लक्ष्य रखा, जिसे पत्रकारों की टीम ने 83 रन बनाकर चुनौती दी, जिससे मैच ड्रॉ हो गया।
पुलिस टीम की ओर से शंकर दयाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएम मिथलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार ने खिलाड़ियों की सराहना की और मैच के रेफरी घनश्याम कुमार और उद्घोषक शिक्षक सुशांत कुमार को बधाई दी।
पुलिस टीम के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में लखीसराय इंस्पेक्टर राजीव कुमार, कबैया थाना अध्यक्ष राज्यवर्धन, रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित और एसपी कार्यालय के सिपाही सुरेंद्र सूर्या शामिल थे। डीएम की बैटिंग, विकेट कीपिंग और बॉलिंग ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, जबकि एसपी अजय कुमार ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम का सहयोग दिया।