जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

  • Post By Admin on Jul 23 2024
जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

लखीसराय: जिला समाहरणालय के निकट गांधी मैदान में जिला एड्स नियंत्रण इकाई के तत्वावधान में जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न कॉलेजों के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जो बालक और बालिका वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। प्रतियोगिता में दोनों वर्गों से पांच-पांच प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

महिला वर्ग में आर लाल कॉलेज की बंदना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि केएसएस कॉलेज की उमा कुमारी और सावित्री कुमारी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। आर लाल कॉलेज की रूपा और ज्योति चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं, बालक वर्ग में केएसएस कॉलेज के श्याम सुंदर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंजीनियरिंग कॉलेज के सौरभ कुमार, हरिओम कुमार, आशीष कुमार मंडल, और अंकित गुप्ता ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, और पंचम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।

इस प्रतियोगिता का सफल संचालन जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई के पर्यवेक्षक और नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार लाल के देखरेख में किया गया। राज्य स्तरीय साधन सेवी अभिषेक कुमार और अशीम कुमार झा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, जिला एड्स नियंत्रण संगठन के डीपीएम अरविंद कुमार राय, लेखा सहायक मनोरंजन कुमार, और यौन रोग क्लीनिक के प्रमोद प्रसाद का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रेड रन 2024 के तहत युवाओं में एचआईवी और संबंधित स्वास्थ्य विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लखीसराय राज्य के चयनित 19 उच्च जोखिम वाले जिलों में शामिल है, जहां से प्रतिभागी नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। इसमें प्रतिभागियों को तीन चरणों में, यानी महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर, और राज्य स्तर पर रेड रन प्रतियोगिता में सफल प्रदर्शन करना होता है। 

प्रतियोगिता से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं को मैराथन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इस मैराथन प्रतियोगिता में चयनित सभी 10 प्रतिभागियों को उपकार प्रकाशन की ओर से पुस्तकों का एक-एक सेट प्रदान किया गया। इसके अलावा, इन 10 प्रतिभागियों के साथ-साथ अन्य सभी रनर-अप को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सभी महाविद्यालयों के नोडल अफसर और प्रिंसिपल को भी एक-एक प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, जिससे प्रतियोगिता का समापन हुआ।