सीनियर खो-खो टीम चयन को लेकर जिला स्तरीय ओपन ट्रायल आयोजित
- Post By Admin on Dec 28 2025
लखीसराय : नगर परिषद सूर्यगढ़ा के प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग के लिए जिला स्तरीय खो-खो टीम चयन हेतु ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया। यह ट्रायल लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार ने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ी आगामी 7 एवं 8 जनवरी को लखीसराय में आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल के माध्यम से कुल 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह एवं जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष तथा सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य टीजो थॉमस ने नारियल फोड़कर किया। आयोजन के दौरान रेफरी की भूमिका गुंजन कुमार एवं सदानंद कुमार ने निभाई।
खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था और प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया।