सूर्यगढ़ा टीसीसी को हराकर धरहरा की टीम ने किया विजेता कप पर कब्जा

  • Post By Admin on Feb 10 2025
सूर्यगढ़ा टीसीसी को हराकर धरहरा की टीम ने किया विजेता कप पर कब्जा

लखीसराय : प्रखंड कार्यालय में रविवार को आयोजित तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल मैच में धरहरा की टीम ने सूर्यगढ़ा टीसीसी को 1 विकेट से हराकर विजेता कप पर कब्जा कर लिया।

सूर्यगढ़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 25 ओवर के मैच में सूर्यगढ़ा की टीम 24वें ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 182 रन बना पाई। इस स्कोर में सूर्यगढ़ा के बल्लेबाज विशाल उर्फ मखरू ने 30, धर्मवीर ने 27 और घनश्याम ने 21 रन बनाए। धरहरा की गेंदबाजी में राहुल ने 3 विकेट और शब्बीर ने 2 विकेट हासिल किए।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धरहरा की टीम ने अपने 9 विकेट खोकर 2 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। धरहरा के लिए गोपाल ने सबसे महत्वपूर्ण 49 रन बनाये, जबकि मोनू ने 33 रन की पारी खेली। सूर्यगढ़ा के गेंदबाज ऋषि ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन इसके बावजूद धरहरा की टीम ने जीत दर्ज की।

मैच के बाद, धरहरा के गेंदबाज और बल्लेबाज मनीष को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (3 विकेट) और 12 रनों के योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच का पारितोषिक दिया गया। सूर्यगढ़ा के धर्मवीर को पूरे टूर्नामेंट में गेंद के साथ 12 विकेट और बल्ले के साथ 100 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि नगर परिषद उपसभापति बालेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बालो मुखिया, वॉर्ड पार्षद संतोष कुमार और वॉर्ड पार्षद सह भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा ने विजेता और उपविजेता कप दोनों टीमों को प्रदान किए।

इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अंपायर राजा गोयल और अमर सिंह, स्कोरर अनंत कुमार और कॉमेंटेटर रविराज ने अपनी-अपनी भूमिका के साथ मैच को और भी रोमांचक बनाया। टूर्नामेंट के आयोजन में समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल कुमार और अन्य सदस्य भी पूरी तरह से तत्पर नजर आए।