प्रथम अंडर-14 टेनिस क्रिकेट लीग में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल बनी चैंपियन
- Post By Admin on Jan 20 2025

पटना : प्रथम अंडर-14 टेनिस क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लीड्स इंटरनेशनल स्कूल और डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। लीड्स इंटरनेशनल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल ने 7 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की और चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के गुलशन कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। लीड्स इंटरनेशनल स्कूल के हिमांशु सिंह को बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला, जबकि डेस्टिनी इंटरनेशनल के समित कुमार को बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से नवाजा गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब कौशल कुमार को मिला, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत राज ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और आयोजन की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्य मोहम्मद तौसीफ, अभिनव कुमार, अंजनी कुमार, और सुजल कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।