बेटियों ने रचा इतिहास, एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप में भारत को दिलाया ब्रॉन्ज

  • Post By Admin on Aug 11 2025
बेटियों ने रचा इतिहास, एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप में भारत को दिलाया ब्रॉन्ज

पटना : बिहार के खेल इतिहास में सुनहरा पन्ना जुड़ गया है। राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय में पहली बार आयोजित 'एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप-2025' में भारत की महिला रग्बी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

टीम में बिहार की चार बेटियों की मौजूदगी ने इस उपलब्धि को और खास बना दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए कहा, "यह राज्य और देश, दोनों के लिए गर्व का क्षण है। बिहार की बेटियों ने साबित किया है कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।"

उन्होंने पुरुष वर्ग में विजेता हांगकांग और उपविजेता श्रीलंका, तथा महिला वर्ग में विजेता चीन और उपविजेता हांगकांग को भी शुभकामनाएं दीं। साथ ही, सभी प्रतिभागी देशों और खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन अंतरराष्ट्रीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं के लिए नए अवसर तैयार करते हैं।

यह पहला मौका था जब बिहार ने अंतरराष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता की मेजबानी की। मुख्यमंत्री ने रग्बी इंडिया और अभिनेता-खेल प्रशासक राहुल बोस का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।