बिहार की बेटी ने रचा इतिहास, बनीं बीसीसीआई के तीन फॉर्मेट में खेलने वाली पहली खिलाड़ी 

  • Post By Admin on Dec 31 2024
बिहार की बेटी ने रचा इतिहास, बनीं बीसीसीआई के तीन फॉर्मेट में खेलने वाली पहली खिलाड़ी 

पटना : बिहार के रक्सौल जिले की रहने वाली 13 वर्षीय क्रिकेट सनसनी अक्षरा गुप्ता ने भारतीय क्रिकेट में इतिहास रचते हुए बिहार राज्य की पहली खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है, जिन्होंने बीसीसीआई के आयु वर्ग की तीन प्रमुख प्रारूपीय टूर्नामेंट्स (अंडर-19 टी20, अंडर-19 वनडे और अंडर-15 वनडे) में एक ही सत्र में हिस्सा लिया है।  

अक्षरा की यह उपलब्धि न केवल बिहार के लिए एक नई मिसाल पेश करती है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भी एक असाधारण उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गई है। इतनी कम उम्र में अक्षरा ने अपने खेल कौशल और समर्पण का बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।  

गौरतलब है कि अक्षरा गुप्ता रक्सौल की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बिहार महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। यह उपलब्धि न केवल अक्षरा के लिए बल्कि बिहार के खेल जगत के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है। स्थानीय स्तर पर अक्षरा की सफलता ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है और बिहार में महिला क्रिकेट को नई पहचान दी है।