बिहार क्रिकेट का उभरता सितारा : 14 वर्षीय अक्षरा संभालेंगी अंडर-19 वनडे टीम की कमान

  • Post By Admin on Dec 08 2025
बिहार क्रिकेट का उभरता सितारा : 14 वर्षीय अक्षरा संभालेंगी अंडर-19 वनडे टीम की कमान

पटना : सिर्फ 14 वर्ष की उम्र में अक्षरा गुप्ता लगातार इतिहास लिख रही हैं। बिहार क्रिकेट की इस उभरती सितारा खिलाड़ी को बीसीसीआई अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट के लिए बिहार अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। अक्षरा 13 दिसंबर 2025 से हैदराबाद में होने वाले मुकाबलों में बिहार का नेतृत्व करेंगी, जहां पहला मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला जाएगा।

अक्षरा पहले ही बिहार अंडर-19 टी20 टीम और बिहार जोनल अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुकी हैं। 2024–25 सत्र में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के दम पर बीसीसीआई के रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई थी। इतनी कम उम्र में राज्य की अंडर-19 टीम की कमान संभालना उनकी खेल समझ, आत्मविश्वास और परिपक्वता का प्रमाण है।

अक्षरा गुप्ता को भारतीय क्रिकेट की सबसे चमकदार युवा प्रतिभाओं में गिना जाने लगा है, और उनका यह नया मील का पत्थर आने वाले समय में उनके करियर को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकता है।