युवाओं में जोश, मैदान में संघर्ष : कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन

  • Post By Admin on Jan 21 2026
युवाओं में जोश, मैदान में संघर्ष : कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन

लखीसराय : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में बुधवार को बड़हिया प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय जैतपुर परिसर में पारंपरिक खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन “चलो खेलें कबड्डी, सशक्त और संस्कारित युवा गढ़ें” अभियान के अंतर्गत संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें गंगाशराय की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं जैतपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए उपविजेता स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक अमन आनंद एवं सह संयोजक सन्नी सुमन ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी बालकृष्ण जी ने निभाई। मुख्य अतिथि जिला बालोपासन प्रमुख नवीन जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं को नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखकर उन्हें अनुशासित एवं संस्कारित जीवन की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने युवाओं से स्वस्थ सोच, अनुशासन और राष्ट्र व समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।

विजेता टीम गंगाशराय की ओर से शिवम कुमार, रघु कुमार, सत्यम कुमार, कुणाल कुमार, रितु कुमार, रोकी कुमार, माटू कुमार एवं अंकित कुमार ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। वहीं उपविजेता टीम जैतपुर से आदर्श कुमार, सूरज कुमार, गुलेश कुमार, शिवम कुमार, अंकित राज, अंकित सिंह एवं निधाल कुमार ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया।

आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय खेल प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली, जिससे पूरा परिसर खेल भावना और उत्साह से ओत-प्रोत नजर आया।