5वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, 110 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
- Post By Admin on May 12 2025

लखीसराय : खेल भवन में रविवार को 5वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न गांवों से कुल 110 खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन का उद्घाटन लखीसराय ताइक्वांडो सचिव बादल गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल के 35 और ड्रीम ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के 75 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
स्टेट चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे खिलाड़ी
प्रतियोगिता के दौरान जिला अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया और आगामी 20 से 22 मई तक लखीसराय खेल भवन में आयोजित होने वाली स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों में जीत के बाद खुशी की लहर है और वे अब स्टेट स्तर पर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं।
कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल की चेयरमैन सविता कुमारी ने खिलाड़ियों की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मेहनत का फल सभी को मिला है, और मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।"
चयनित खिलाड़ियों की सूची
बालिका वर्ग :
अरुण कुमारी, मधु प्रिया, राधिका कुमारी, वर्षा कुमारी, सोनम भारती, अमीषा पटेल, अवनी मोहनिया, अर्पिता कुमारी, श्वेता, खुशी, कोमल, विनीता भारती, स्मृति, तुलसी, तांबी मोहनिया, अभया कुमारी, आरात्रिका कुमारी, मीठी कुमारी, अचल, करिश्मा, श्रीशु, अवशी, मिस्तू, समृद्धि, शिवांगी, अनामिका, सानिया।
बालक वर्ग :
आनंद, हर्ष, अधराव, आदित्य शिवम, रौनक, विराज नायक, हिमांशु, अंश राज, आशुतोष राज, साशी भूषण, अवनीनव सिंह, सौरव कुमार, मनु कुमार, अन्नुराज, देवांश, अंश, पीयूष राज, आदित्य, राजवीर कुमार, जय कुमार, आयुष कुमार, आदर्श, आर्यन, अमन, शिवम, रजनीश, अंकित, रौनक, सागर, दियाँशू, विष्णु, कुंज बिहारी, कार्तिक, प्रियांश रंजन, तेजस, रिशाव, आरव, कुणाल, पीयूष कुमार, अथर, अमरजीत।
खिलाड़ियों के अभिभावकों ने उनके उत्साह और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि हमें तुम पर गर्व है और हम उम्मीद करते हैं कि तुम अपने प्रखंड और जिले का नाम इसी तरह रोशन करते रहो।