56वें सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए 250 खिलाड़ी चयनित
- Post By Admin on Mar 03 2024

लखीसराय : 56वें सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप : 2023-24 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट सीनियर खो-खो टीम के चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों के 250 खो-खो खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल रविवार को सूर्यगढ़ा पोखराम फाउंडेशन अकादमी, सूर्यगढ़ा के प्रांगण में हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश कुमार जदयू नेता सह पूर्व रालोसपा प्रत्याशी सूर्यगढ़ा 167 विधानसभा, अखिलेश जी बीडीओ सूर्यगढ़ा , नीरज कुमार पप्पू जनरल सेक्रेटरी खो-खो संगठन बिहार, तिजो थॉमस प्रेसिडेंट खो-खो संगठन लखीसराय, अनिल सेठी डायरेक्टर पोखराम फाउंडेशन अकादमी, जुबिन हयात सोशल वर्कर, अमरजीत देवगन जदयू प्रदेश सचिव, खो-खो खेल एसोसिएशन लखीसराय, जिला खो-खो संघ सेक्रेटरी अमित कुमार, श्री उमाशंकर सिंह, अमृत भाई पटेल, शैलेंद्र सिंह, सुनील सिंह, कमलनयन जी, रेफरी और टेक्निकल टीम में नीरज कुमार सिंह, कौशल कुमार, अर्चीत जैन इनके द्वारा खो-खो खेल का संचालन किया गया। इस खेल में लखीसराय, जमुई , मुंगेर, बांका, भागलपुर, पटना, सिवान, चंपारण इत्यादि जिला के खिलाड़ियों ने भाग लिया।