श्रावणी मेला 2025 का अशोक धाम में भव्य शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन
- Post By Admin on Jul 11 2025
.jpg)
लखीसराय : बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल अशोक धाम, लखीसराय में शुक्रवार को श्रावणी मेला 2025 का विधिवत और भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं परिवहन मंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
पावन इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलन के साथ मेले की शुरुआत की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंदिर परिसर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा इंद्रधनेश्वर महादेव के दर्शन-पूजन किए।
सांस्कृतिक एकता और धार्मिक विरासत का प्रतीक
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “अशोक धाम केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का गौरव है। श्रावणी मेला हमारी आस्था को ऊर्जा देता है और राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”
वहीं प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने कहा कि “इस वर्ष मेले की व्यवस्थाएं बेहद सराहनीय हैं। जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।”
प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था
जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता, चिकित्सा, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। पेयजल टंकी, मोबाइल मेडिकल यूनिट, शौचालय एवं विश्राम स्थल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त हैं। साथ ही मेला क्षेत्र में स्वच्छता टीमों की विशेष तैनाती की गई है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर पूरे मेला क्षेत्र में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
स्थानीय संस्कृति को मिलेगा मंच
श्रावणी मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी। यह पहल न केवल श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन और भक्ति का संगम होगी, बल्कि स्थानीय कलाकारों और कारीगरों को भी मंच प्रदान करेगी।
उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, सिविल सर्जन बी. पी. सिन्हा समेत प्रखंड एवं जिला स्तर के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रावणी मेला 2025, श्रद्धा, संस्कृति और समर्पण का संगम बनकर इस वर्ष और भी अधिक भव्यता और व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहा है।