श्रावणी मेला 2025 : 11 जुलाई से अशोक धाम में होगा भव्य शुभारंभ, उप मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

  • Post By Admin on Jul 09 2025
श्रावणी मेला 2025 : 11 जुलाई से अशोक धाम में होगा भव्य शुभारंभ, उप मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

लखीसराय : आस्था, भक्ति और शिव आराधना का प्रतीक श्रावणी मेला 2025 इस वर्ष 11 जुलाई से इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर (अशोक धाम), लखीसराय में भव्य आयोजन के साथ शुरू होने जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस धार्मिक पर्व का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की प्रभारी मंत्री शीला कुमारी मंडल करेंगी।

हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है।

व्यवस्थाओं पर विशेष जोर

श्रावणी मेले के दौरान विधि-व्यवस्था, पेयजल, बिजली आपूर्ति, पार्किंग, शौचालय, स्वच्छता, वॉच टावर, मेडिकल इकाइयों और दंडाधिकारियों की तैनाती जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

प्रशासन द्वारा बताया गया कि चलंत चिकित्सा दल और आपातकालीन सेवाएं भी लगातार तैनात रहेंगी, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या से तत्काल निपटा जा सके।

श्रद्धालुओं से अपील

जिला प्रशासन, लखीसराय ने देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेले में निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस पावन आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ लखीसराय एक बार फिर शिवभक्ति की ज्योति से जगमगाने को तैयार है।
हर-हर महादेव!