काली बारी रोड स्थित बालाजी हनुमान मंदिर के प्रांगण में भंडारा आयोजित
- Post By Admin on Aug 27 2024
मुजफ्फरपुर : मंगलवार को काली बारी रोड स्थित बालाजी हनुमान मंदिर के प्रांगण में बालाजी परिवार द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य उपेंद्र मिश्रा द्वारा की गई, जिन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित सभी देवी-देवताओं का स्नान, ध्यान, वस्त्र अर्पण और पुष्पों से श्रृंगार किया। इसके बाद, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ सात बार किया गया। इसके उपरांत भव्य महाआरती संपन्न हुई, जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री और मीडिया प्रभारी अभिषेक आर्या ने बताया कि बालाजी परिवार समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।
कार्यक्रम में बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, अधिवक्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव उर्फ भोला जी, उपाध्यक्ष कौशल किशोर, मनोज सिंह, महासचिव अशोक अंदाज, सचिव संकेत सराफ, प्रकाश श्रीवास्तव, संरक्षक बैजनाथ प्रसाद साहू, सुनील कुमार ठाकुर, रामबाबू सिंह, आचार्य संजय शर्मा, अशोक तिवारी, विमल कुमार, अभिषेक पांडे और शंकर बाबा नंदू जी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। महिला भक्ति समूह ने कन्हैया के भजन रूपी लोरी गाकर सभी उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।