वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बाण गंगा में शुरू हुई अत्याधुनिक सुविधाएं

  • Post By Admin on Mar 26 2025
वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बाण गंगा में शुरू हुई अत्याधुनिक सुविधाएं

कटरा : मां वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। आगामी चैत्र नवरात्रि से पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर का शुभारंभ कर दिया है। यह नया परिसर भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

करीब 10,000 वर्ग फीट में बने इस भव्य कतार परिसर पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह परिसर एक साथ 20,000 श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने की क्षमता रखता है। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा मार्ग अधिक व्यवस्थित रहेगा और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

परिसर में स्वच्छ पेयजल, आरामदायक प्रतीक्षा स्थल, दिव्यांगजनों के लिए अलग प्रवेश द्वार जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। परिसर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यहां संगमरमर से सजी भव्य द्योढ़ी बनाई गई है, जो श्रद्धालुओं को एक दिव्य एहसास कराती है।

श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि हर साल नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिससे रास्ते में भारी भीड़ हो जाती है। इस अत्याधुनिक कतार परिसर के शुरू होने से अब भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा।

श्रद्धालुओं ने भी श्राइन बोर्ड की इस पहल की सराहना करते हुए इसे बेहद उपयोगी बताया है। आने वाले दिनों में यह नया कतार परिसर यात्रा को और आसान व व्यवस्थित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।