501 कन्याओं की कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 72 घंटे का अखंड रामधुन, गूंजे जय श्रीराम के स्वर

  • Post By Admin on Aug 06 2025
501 कन्याओं की कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 72 घंटे का अखंड रामधुन, गूंजे जय श्रीराम के स्वर

लखीसराय : श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता की मिसाल पेश करते हुए इंग्लिश वार्ड नं-2 स्थित लक्ष्मीनारायण ठाकुरबाड़ी से बुधवार को 501 कन्याओं की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक शोभायात्रा के साथ ही 72 घंटे का अखंड रामधुन कार्यक्रम भी विधिवत रूप से आरंभ हो गया।

कलश यात्रा थाना चौक होते हुए विद्यापीठ चौक तक पहुंची, जहां कन्याओं ने क्यूल नदी से पवित्र जल भरकर ठाकुरबाड़ी परिसर में कलशों की स्थापना की। इस मौके पर वातावरण ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठा और शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक फुलेना सिंह, जमुई जिला चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कृष्ण चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी और सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

साथ ही वार्ड पार्षद पार्वती देवी, उपसभापति शिव शंकर राम, एवं आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य – बबलू रामचंद्र, बंसी चंदन कुमार, पंकज कुमार, सावन कुमार, सोनू कुमार, सागर कुमार, डॉ. बृजेश कुमार और अमरदीप परिषद के अन्य सदस्य भी आयोजन की व्यवस्थाओं में शामिल रहे।

तीन दिनों तक ठाकुरबाड़ी परिसर में सत्संग, भजन-कीर्तन और प्रवचन का आयोजन लगातार चलेगा। आयोजन समिति के अनुसार, रामधुन की ध्वनि से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होगा।

यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बनकर उभरा है।