प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रही है योगी सरकार : अखिलेश यादव

  • Post By Admin on Jul 15 2025
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रही है योगी सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जानबूझकर प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर गरीबों और पिछड़े वर्गों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रच रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार से अधिक परिषदीय प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्णय शिक्षा विरोधी है और इससे गरीबों, विशेषकर बालिकाओं के भविष्य पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “भाजपा सरकार प्रचार पर अरबों रुपये खर्च कर सकती है, लेकिन स्कूलों को चलाने के लिए उसके पास फंड नहीं है?”

भाजपा नहीं चाहती गरीब पढ़े-लिखे
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा कभी भी शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों को अपनी प्राथमिकता में नहीं रखती। उन्होंने कहा कि "भाजपा नहीं चाहती कि गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लोग पढ़-लिख सकें, क्योंकि पढ़ा-लिखा व्यक्ति सरकार से सवाल पूछता है और भाजपा सवालों से डरती है।"

2027 में बदलाव का दावा
अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि प्रदेश की जनता भाजपा की मंशा को अब समझ चुकी है और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सपा सरकार बनने पर प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक हर स्तर पर सुधार किया जाएगा और गुणवत्तापूर्ण, रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

सपा देगी जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा के इस ‘शिक्षा विरोधी एजेंडे’ को चुनाव में मुद्दा बनाएगी और इसका जोरदार जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सपा की सोच में शिक्षा को अधिकार नहीं बल्कि "अवसर" के रूप में देखा जाता है और इसी सोच के साथ पूरे प्रदेश में शिक्षा का विस्तार किया जाएगा।

सियासी तपिश तेज, शिक्षा बना चुनावी मुद्दा
प्रदेश में स्कूलों की बंदी को लेकर सियासत गरमा गई है और समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि यह मामला अब केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन का रूप लेगा। भाजपा की शिक्षा नीति अब विपक्षी दलों के निशाने पर आ चुकी है।