प्रतीक यादव–अपर्णा यादव के रिश्ते में दरार, तलाक की घोषणा से सियासी हलकों में चर्चा
- Post By Admin on Jan 19 2026
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार से जुड़ा एक निजी मामला अब सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया है। अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया है। इस संबंध में प्रतीक यादव द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट के बाद राजनीतिक और पारिवारिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपर्णा यादव के व्यवहार के कारण पारिवारिक रिश्तों में दरार आई है और उनका मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पोस्ट में उन्होंने अपर्णा को परिवार को नुकसान पहुंचाने वाली बताते हुए जल्द तलाक की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव, जो मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू हैं, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। वह समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं और बीते कुछ समय से सपा नेतृत्व एवं नीतियों की खुलकर आलोचना करती रही हैं। हाल ही में वह महाराष्ट्र में हुए बीएमसी चुनाव के दौरान भी भाजपा गठबंधन के समर्थन में प्रचार करती नजर आई थीं।
अपर्णा यादव की राजनीतिक सक्रियता और सपा विरोधी बयानों को लेकर पहले से ही यह चर्चा होती रही है कि यादव परिवार के भीतर मतभेद गहरे हैं। अब प्रतीक यादव के इस सार्वजनिक बयान ने उन चर्चाओं को और हवा दे दी है।
फिलहाल इस पूरे मामले पर अपर्णा यादव की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, यह निजी विवाद अब राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण सार्वजनिक विमर्श का विषय बन गया है।