लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म

  • Post By Admin on Mar 20 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म

लखीसराय : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। ऐसे में एक तरफ जहां प्रशासनिक महकमों में तैयारी का दौर चल पड़ा है वहीं, दूसरी तरफ मुंगेर क्षेत्र से इस बार कौन होगा सांसद के नामों को लेकर चौक-चौराहों पर राजनीतिक परिचर्चा का दौर चलता हुआ देखा जाने लगा है। ऐसा कह सकते हैं कि चाय-पान की दुकानें आज कल बैठक खानों की तरह सफेदपोशों से सजी हुई नजर आने लगी है। फिलहाल कौन होगा उम्मीदवार इसे लेकर उहापोह की सी स्थिति बनी हुई है। एनडीए के खेमे से जहां इस सीट पर जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगनी लगभग तय मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर राजद के खेमे से उम्मीदवारी को लेकर अशोक महतो की शादी तक होने संबंधी खबरों से अटकलों को तवज्जों मिलती जान पड़ रही है। उड़ती खबरों की बात की जाए तो एनडीए से विक्षुब्ध लोजपा से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी पूर्व सांसद वीणा देवी के भी मैदान में उतरने की हवा वातावरण में बह रही है। इतना ही नहीं कई राजनीतिक चर्चाकारों ने तो एमएलसी अजय सिंह के भाई के भी इसी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने के कयास भी लगाए हैं। जबकि राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो हो न हो इस बार मैदान में मोकामा विधायक नीलम देवी भी चुनावी वैतरणी पार करने उतरेंगी। खासकर एनडीए के लगभग बराबर के सहयोगी जदयू के खेमे की यह सीट इसलिए भी खास है कि क्योंकि विरले है जिन्होंने भरी संसद से देश के सर्वाधिक लोकप्रिय पीएम को भला-बुरा कहने की जहमत उठाई है। बहरहाल अब भी यह काल के गर्भ में ही है कि किस दल से कौन उम्मीदवार मैदान में नामांकन दाखिल करेगा।