वोट चोरी आरोप पर सिंधिया का पलटवार, कहा- जिनका वोट बैंक जब्त, वही लगाएंगे इल्जाम
- Post By Admin on Aug 08 2025

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बार-बार लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखा पलटवार किया है। सिंधिया ने कहा, "जिनका वोट बैंक जब्त हो गया है, वही तो वोट चोरी का आरोप लगाएंगे।"
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और विपक्षी दल चुनाव आयोग को घेरने में जुटे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए और आंकड़े भी प्रस्तुत किए थे। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने यह बयान दिया।
सिंधिया शुक्रवार को भोपाल दौरे पर थे, जहां उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान संगठन में होने वाले बड़े फेरबदल, जिला और मंडल इकाइयों में पदाधिकारियों की नियुक्ति व राज्य कार्यकारिणी गठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सिंधिया ने कहा कि खंडेलवाल के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा।
राज्य में भाजपा संगठन के ढांचे में जल्द ही अहम बदलाव प्रस्तावित हैं, जिसे लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के बीच रणनीतिक बैठकों का दौर तेज हो गया है।