तिरहुत स्नातक उपचुनाव में राकेश रौशन ने भरा पर्चा, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा
- Post By Admin on Nov 12 2024

मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव में आज राकेश रौशन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद उनके समर्थकों के बीच एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। हाल ही में राकेश रौशन ने लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर तिरहुत के विकास के लिए स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
लोकप्रिय नेता स्वर्गीय बृजनाथी सिंह के बेटे राकेश रौशन ने कहा कि गठबंधन की राजनीति के चलते वे तिरहुत के विकास में पूरी तरह योगदान नहीं दे पा रहे थे, जिसके कारण उन्होंने लोजपा (रामविलास) का पद छोड़ चुनाव में उतरने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने भाषण में युवाओं, छात्रों और शिक्षित वर्ग की आवाज़ को मजबूत राजनीतिक मंच देने का संकल्प जताया।
2020 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट से 25,000 वोट लाकर चर्चा में आए राकेश रौशन के इस कदम से उपचुनाव दिलचस्प बन गया है। उनके समर्थकों का कहना है कि राकेश रौशन तिरहुत स्नातक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का माद्दा रखते हैं, और उनके नेतृत्व में क्षेत्र को नई दिशा मिल सकती है।