राहुल गांधी के पटना दौरे से कांग्रेस में नई ऊर्जा का होगा संचार : चंद्र प्रकाश सिंह
- Post By Admin on Jan 16 2025

मुजफ्फरपुर : इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुजफ्फरपुर प्रवेक्षक चंद्र प्रकाश सिंह ने तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि 18 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पटना आगमन से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार से एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने में मददगार साबित होगी।
चंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि राहुल गांधी सदाकत आश्रम में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बेरोजगार युवा, एससी-एसटी और महिला सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में विभिन्न सिविल सोसाईटियों के साथ बैठक करेंगे, जहां वे उनकी समस्याएं सुनेंगे और अपने विचार साझा करेंगे।
सिंह ने बताया कि राहुल गांधी सदाकत आश्रम में कर्मचारियों के लिए बने भवन का नाम 'इंदिरा भवन' और नव निर्मित सभागार का नाम 'राजीव सभागार' के रूप में उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि अपने नेता को सुनने के लिए जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता पटना जाएंगे।
जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के इस दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संजीवनी का काम होगा, जिससे वे आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे।
इस अवसर पर लोकक्रांति यादव, केदार सिंह पटेल, नवल किशोर शर्मा, कौशल किशोर चौधरी, सविता श्रीवास्तव, मोजक्कीर रहमान, गोपाल मिश्रा, मोहन कुमार, रविशंकर राय, शादिक अली सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।