पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही के निधन से छाया मातम

  • Post By Admin on Jun 09 2018
पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही के निधन से छाया मातम

मुजफ्फरपुर: भारत सरकार के पूर्व मंत्री ललितेश्वर प्रसाद शाही का निधन शनिवार की सुबह करीब 3:30 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया । ललितेश्वर प्रसाद शाही महान स्वतंत्रता सेनानी थे । श्री शाही की तबियत बिगड़ने पर 7 जून को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहाँ उन्होंने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांसे ली । वे 98 वर्ष के थे ।

श्री शाही का पार्थिव शरीर आज संध्या में फ्लाइट के माध्यम से पटना पहुँचेगा । पटना में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । उनके निधन की खबर मिलते ही सूबे से लेकर पूरे देश भर में शोक की लहर दौड़ गई । निधन की ख़बर मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे प्रख्यात नेता के साथ प्रखर समाजसेवी थे । उनके निधन से देश की राजनीति को भारी क्षति हुई है । वहीं कांग्रेसी राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ कुशल नेतृत्व के नेता थे उनके निधन से हम सभी सदमे में है ।