पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, कहा - विकास योजनाओं का आंकड़ा सुन साइकिल लेकर भाग जाएंगे सपा वाले

  • Post By Admin on Aug 02 2025
पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, कहा - विकास योजनाओं का आंकड़ा सुन साइकिल लेकर भाग जाएंगे सपा वाले

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है, जबकि पहले की सरकारें सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रहती थीं।

पीएम मोदी ने कहा, "2019 में जब किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई, तब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल अफवाहें फैलाने में लगे थे। कहा जा रहा था कि यह योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगी, और जमा पैसा भी वापस ले लिया जाएगा। लेकिन आज तक एक भी किस्त बंद नहीं हुई।"

पीएम किसान: लगातार जारी, 4 लाख करोड़ का सीधा ट्रांसफर

प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक किसानों के खातों में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं, जिसमें से अकेले उत्तर प्रदेश के किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश के किसानों को सिर्फ गुमराह करता रहा है, जबकि भाजपा सरकार ने विश्वास और पारदर्शिता के साथ योजनाओं को जमीन पर उतारा है।

"साइकिल लेकर भाग जाएंगे सपा वाले..."

सपा पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अब तो सपा वाले इन आंकड़ों को सुनकर अपनी साइकिल लेकर भाग जाएंगे।" यह बयान सुनते ही सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने तालियों और नारों से प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

कृषि बीमा और लखपति दीदी अभियान पर भी बोले

प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत अब तक पौने 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बीमा क्लेम किसानों को मिल चुका है। वहीं महिलाओं की आर्थिक भागीदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की ताकत बढ़ेगी।"

2200 करोड़ की परियोजनाएं और किसानों को 20,500 करोड़ की सौगात

इस मौके पर पीएम मोदी ने वाराणसी को 2200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की।

सियासी संदेश साफ: विकास बनाम विरोध

पीएम मोदी के भाषण का लहजा सिर्फ योजनाओं के आंकड़े गिनाने का नहीं, बल्कि विकास और विपक्षी राजनीति के बीच फर्क स्पष्ट करने का प्रयास था। किसान, महिला और गरीब वर्ग को केंद्र में रखकर उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को दोहराया और विरोधियों पर झूठे वादों और अफवाहों की राजनीति करने का आरोप लगाया।