नितीश कुमार का एक और मास्टर-स्ट्रोक, शराब और गुटख़ा के बाद अब खैनी भी होगा बैन
- Post By Admin on Jun 09 2018

पटना : शराबबंदी और गुटखा बंदी के सफलता के बाद अब नितीश सरकार खैनी को भी को प्रतिबंधित करने का सोच रही है। इसी सोच को फलीभूत करने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को एक आवेदन भेजा है। जिसमें खैनी तथा उससे बने अन्य पदार्थों की बिक्री पर रोक की मांग की है।
आपको याद दिलाते चलें की इक्कीस मई को पास हुए क़ानून में साफ़-साफ़ लिखा गया है की,"खैनी तथा तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन वर्जित है" और खैनी तो शुध्दतम रूप है इसलिए इसे भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
अब देखने वाली बात है कि क्या सच में राज्य से खैनी को बैन कर दिया जायेगा। वो किसान जो खैनी उगाते हैं क्या उनके लिए आय के अन्य स्रोतों के बारे में भी सरकार सोच रही है।