18 जनवरी को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन

  • Post By Admin on Jan 15 2025
18 जनवरी को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन

मुजफ्फरपुर : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने आगामी 18 जनवरी को मुजफ्फरपुर क्लब में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन को लेकर बैठक की। यह सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य और समन्वय बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

जिलाध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले भर से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सम्मेलन की सफलता को लेकर चर्चा की। इस सम्मेलन में 11 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। जिनमें से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की गई हैं। बैठक में भाजपा के नेताओं ने इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की योजना बनाई और कार्यकर्ताओं से शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने सम्मेलन को लेकर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह सम्मेलन मुजफ्फरपुर की धरती पर अब तक का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में सभी सीटें एनडीए के खाते में आ सकें।

प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस सम्मेलन की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय किया जाएगा ताकि आगामी चुनावों में एनडीए की जीत सुनिश्चित हो सके।

पंचायती राज्य मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीतियों, प्रचार-प्रसार के तरीकों और योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। साथ ही यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। जहां कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

भाजपा मुजफ्फरपुर पश्चिमी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर क्लब को सम्मेलन स्थल के रूप में चुना गया है, क्योंकि यह शहर का सबसे बड़ा स्थान है। जहां कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या को समायोजित किया जा सकता है।

बैठक में पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधान पार्षद गीता कुमारी और विधायक अशोक सिंह ने भी तैयारियों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को सम्मेलन की सफलता के लिए प्रेरित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री प्रभु कुशवाहा ने किया।