सांसद सुदामा प्रसाद का मुजफ्फरपुर में किया गया स्वागत 

  • Post By Admin on Jan 11 2025
सांसद सुदामा प्रसाद का मुजफ्फरपुर में किया गया स्वागत 

मुजफ्फरपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (भाकपा-माले) के सांसद और लोकसभा में रेल संबंधी स्थायी समिति के सदस्य सुदामा प्रसाद का मुज़फ्फरपुर में जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आरवाईए के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद के निवास सादपुरा स्थित रेलवे गुमटी पर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस दौरान सुदामा प्रसाद ने आगामी 9 मार्च को पटना में आयोजित महाजुटान रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

सुदामा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य 9 मार्च को पटना में आयोजित होने वाली महाजुटान रैली को ऐतिहासिक बनाना है। यह रैली न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन की एक नई राह दिखाएगी।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की कि वे इस रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकें और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

सुदामा प्रसाद ने रैली के माध्यम से समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज को बुलंद करने का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “यह रैली उन लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगी। जिन्हें हमेशा नजरअंदाज किया जाता है।” उन्होंने इस रैली को न केवल एक राजनीतिक आयोजन, बल्कि सामाजिक बदलाव का प्रतीक बताया। सांसद ने कहा कि यह रैली बिहार और देश के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सुधार के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

इस मौके पर महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले के पूर्व विधायक प्रत्याशी और आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, आरवाईए मुज़फ्फरपुर के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, एडवोकेट मोहम्मद इश्तेयाक, मोहम्मद मुश्ताक, जाहीद अशफ़रफ समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सुदामा प्रसाद के साथ इस आयोजन में पार्टी के नेताओं ने भी महाजुटान रैली की सफलता के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया और आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर रैली के प्रचार-प्रसार की योजना बनाई।