सीएम योगी से मुलाकात के बाद मंत्री आशीष पटेल को नसीहत, बयानबाजी से बचने की सलाह

  • Post By Admin on Jan 04 2025
सीएम योगी से मुलाकात के बाद मंत्री आशीष पटेल को नसीहत, बयानबाजी से बचने की सलाह

लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रोन्नति घोटाले को लेकर चर्चा में आए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्री को विवादित और अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सख्त हिदायत दी।

मुलाकात का मकसद और मुख्यमंत्री की नसीहत

आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री को डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति समिति) में उठ रहे सवालों और आरोपों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने पूरे मामले को ध्यानपूर्वक समझने के बाद मंत्री को सलाह दी कि वह इस मुद्दे पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें।

मुलाकात के बाद मंत्री आशीष पटेल ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के बाद मंत्री संतुष्ट नजर आए। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस प्रकरण पर स्थिति स्पष्ट कर सकती है।

दिल्ली दौरे की चर्चा

मुख्यमंत्री से मुलाकात के तुरंत बाद मंत्री आशीष पटेल दिल्ली रवाना हो गए। ऐसी अटकलें हैं कि वे दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं।

पल्लवी और आशीष पटेल के बीच विवाद

सिराथू सीट से सपा विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर हुई प्रोन्नति में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है। उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस मामले को उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मीडिया के जरिए यह मामला जनता के सामने रखा और राज्यपाल से मिलकर एसआईटी जांच की मांग की।

राज्यपाल को दिए पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई। इसके जवाब में मंत्री आशीष पटेल ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक आयोजित कर पल्लवी पटेल पर तीखा हमला किया। उन्होंने पल्लवी को 'धरना मास्टर' कहकर संबोधित किया और उन पर षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोप लगाया।