एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हुई बैठक, आरजेडी पर हमला

  • Post By Admin on Feb 15 2025
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हुई बैठक, आरजेडी पर हमला

लखीसराय : आगामी 18 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एनडीए के घटक दलों के प्रवक्ता लखीसराय पहुंचे। जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ताओं ने एनडीए की एकजुटता और सरकार की उपलब्धियों को दोहराया। इस दौरान प्रवक्ताओं ने जहां एनडीए की कार्यों का बखान किया, वहीं विपक्षी पार्टी आरजेडी पर भी तीखा हमला बोला।

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव द्वारा किए गए खुलासे पर आरजेडी की चुप्पी खासी चौंकाने वाली है। उन्होंने सवाल किया कि लालू परिवार सुभाष यादव के खुलासे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उनका कहना था कि इस चुप्पी से यह साबित होता है कि सुभाष यादव द्वारा किया गया खुलासा पूरी तरह से सही है।

नीरज कुमार ने आगे कहा, “पूरा देश इस बार के बजट को बिहार का बजट कह रहा है, लेकिन आरजेडी को इसमें कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है। इसका कारण साफ है कि विकास से इन लोगों का कोई मतलब नहीं है।” उन्होंने एनडीए के सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी साझा किया और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति पर आलोचना की।

इसमें एनडीए के अन्य प्रवक्ताओं ने भी पार्टी की एकजुटता और आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन में आने वाले दिनो में पार्टी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई गई।