मायावती का मनाया जाएगा 69वां जन्मदिन, मुजफ्फरपुर में बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Jan 11 2025
मायावती का मनाया जाएगा 69वां जन्मदिन, मुजफ्फरपुर में बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर : बहुजन समाज पार्टी, बिहार ने आगामी 15 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि 15 जनवरी को होटेल प्रताप (बैरिया बस स्टैंड से 200 मीटर पूरब) में मायावती का जन्मदिन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बहुजन समाज पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी और पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरेगी।

बैठक में डॉ. विजयेश कुमार को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दी और इस नियुक्ति का स्वागत किया। पार्टी के नेताओं ने मायावती, सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार, ऐडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो का धन्यवाद भी व्यक्त किया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव डॉ. विजयेश कुमार, प्रदेश सचिव संत लाल राम, मुज़फ़्फ़रपुर ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, ज़िला प्रभारी विजय कुमार, बसपा नेता बालक नाथ सहनी, पारू विधानसभा प्रभारी डॉ. बनारस चौहान, विनोद महतो, कुमार पुष्पेंद्र, सुशील कुमार सहित ज़िला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक के दौरान बहुजन समाज पार्टी ने आने वाले चुनावों के लिए अपनी रणनीतियों पर चर्चा की और पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया।