कमलनाथ ने बीजेपी को दी जीत की बधाई, हार पर करेंगे समीक्षा

  • Post By Admin on Dec 04 2023
कमलनाथ ने बीजेपी को दी जीत की बधाई, हार पर करेंगे समीक्षा

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम घोषित हो चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में आ गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है, वहीं जीत का दावा करने वाली कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट कर रह गई। मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के निर्वाचित विधायकों का मुख्यमंत्री आवास पहुंचना जारी है। विपक्ष ने भी बीजेपी को जीत की बधाई दी है। सोमवार को विपक्षी दल कांग्रेस के नेता कमलनाथ अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पुष्प गुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी। दोनों के बीच तकरीबन 20 मिनट तक चर्चा हुई। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बधाई दी है। जब वे मुख्यमंत्री बने थे तब शिवराज सिंह चौहान भी उनसे मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने सीएम शिवराज को आश्वस्त किया है कि वे विरोधी दल रहेंगे पर प्रदेश के हित में जो होगा वह करेंगे। प्रदेश में बड़ी चुनौती कृषि की है, प्रदेश में आर्थिक गतिविधि बनी रहे इसके लिए काम करेंगे। उन्होंने हार को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक पर कहा कि उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया गया है। उनके पक्ष को सुनने के बाद स्टडी की जाएगी कि हमसे कहां चूक हुई है।