मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया अपने मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 विधायकों ने ली शपथ

  • Post By Admin on Dec 25 2023
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया अपने मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 विधायकों ने ली शपथ

भोपाल: सोमवार को, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी सरकार के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस दौरान 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिन्हें राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शपथ दिलाई। नए मंत्रिमंडल के साथ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला कुल 31 सदस्यों के साथ मंत्रिमंडल के हिस्से बन गए हैं। आज, 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शामिल थे। इस महत्वपूर्ण घड़ी में राजभवन में मौजूद रहे सभी नेताओं ने अपनी शपथें लीं।

मंत्रिमंडल विस्तार में 15 नए विधायकों ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली। इसमें प्रमुख हैं प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप, संपतिया उइके, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राजेश शुक्ला, लखन पटेल, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जयसवाल, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिभा बागरी, दिलीप अहिरवार और राधा सिंह।

बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के बाद, 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ ही, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की थी। इस महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताएं शामिल हुए थे।