लोकसभा चुनाव 2024 : महिला वोटरों को जागरूक करने हेतु मेंहदी कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Feb 24 2024
लखीसराय : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र सेविका द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता को लेकर मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेविका के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों के वोटर विशेष रूप से नए महिला वोटरों के समूह के बीच हाथ पर मेंहदी लगाकर व स्लोगन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
गौरतलब है कि चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यह मेंहदी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सभी वोटरों से अपील किया कि वे मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान अपना वोट अपना अधिकार, आओ चलें करे मतदान 2024, पहले मतदान फिर जलपान जैसे कई स्लोगन मेंहदी द्वारा वोटरों के हाथ पर लिखकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही संदेश दिया कि अपने गांव-देश के विकास के लिए मतदान का प्रयोग निर्भीक व निष्पक्ष होकर अवश्य करें ताकि हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत हो।
स्वीप सेल के नोडल पदाधिकारी व समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निर्देशक अमित विक्रम ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत कभी मेंहदी कार्यक्रम तो कभी रंगोली, कभी नुक्कड़ नाटक जैसे अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरुक करना व अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका प्रियंका कुमारी, शीला कुमारी, ज्योति कुमारी, रूबी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अनीता कुमारी सहित सैकड़ों सेविका, सहायिका व वोटर मौजूद रहे।