जाने दरभंगा के खेतों में खुद क्यों उतर गए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • Post By Admin on Feb 23 2025
जाने दरभंगा के खेतों में खुद क्यों उतर गए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

दरभंगा : जिले के दौरे करने के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान के खेत में स्वयं उतरने का निर्णय लिया । चौहान ने कहा कि जब तक किसी भी कार्य को नजदीक से नहीं देखा जाए तब तक उसके विषय में समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है । उन्होंने अपने इस यात्रा को मखाना उत्पादन को बेहतर करने के लिए खास बताया । चौहान ने कहा आज खेत में मखाना लगाकर चीजों को नजदीक से समझा हूं इसके किसानों के लिए बेहतर कर सकूंगा ।

बिहार के मखाना किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी के रूप में इसे देखा जा रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दरभंगा में मखाना किसानों के साथ संवाद किया और उनके हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने तालाब में उतरकर अपने हाथों से मखाना का पौधा लगाया और कहा कि जल्द ही मखाना को सुपरफूड के रूप में पूरी दुनिया में पहचान दिलाई जाएगी।

मखाना किसानों को मिलेगा वैश्विक बाजार और उचित मूल्य

मंत्री ने कहा कि मखाना की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग को बेहतर किया जाएगा, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार को विकसित किया जाएगा, ताकि मखाना उत्पादकों को उचित मूल्य मिल सके।

मखाना बोर्ड गठन से पहले किसानों से होगा संवाद

शिवराज सिंह चौहान ने साफ किया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किसानों से बातचीत के बिना नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को समझने और उनके सुझाव लेने के लिए वे खुद यहां आए हैं।

लीज पर खेती करने वालों को भी मिलेगा सरकारी अनुदान

मंत्री ने कहा कि अब तक लीज पर खेती करने वाले मखाना किसानों को सरकारी अनुदान और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था लेकिन अब सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि लीज पर खेती करने वाले किसानों को भी सभी सरकारी लाभ मिलें।

मखाना उत्पादन में होगी आधुनिक तकनीक की मदद

उन्होंने यह भी बताया कि आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) अब कांटारहित मखाना बीज विकसित करने की दिशा में काम करेगा, जिससे किसानों को मखाना निकालने में आसानी हो। इसके अलावा, मखाना की सफाई और निकासी के लिए आधुनिक यंत्रों का निर्माण किया जाएगा, जिससे किसानों का श्रम बचेगा और उत्पादन बढ़ेगा।

प्रशिक्षण और कौशल विकास की नई योजनाएं

मखाना उत्पादकों के लिए प्रशिक्षण शिविर, कार्यशाला और कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिससे वे आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी उपज बढ़ा सकें।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

मंत्री ने आगामी सोमवार को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों से शामिल होने की अपील की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री हरि सहनी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर और मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह घोषणा मखाना किसानों के लिए एक नए युग की शुरुआत कर सकती है, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और मखाना को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।