टीवी एंटरटेनमेंट में क्रांति : फैबल स्टार्टअप में अमेजन का निवेश, अब दर्शक खुद बनेंगे डायरेक्टर

  • Post By Admin on Jul 31 2025
टीवी एंटरटेनमेंट में क्रांति : फैबल स्टार्टअप में अमेजन का निवेश, अब दर्शक खुद बनेंगे डायरेक्टर

नई दिल्ली : मनोरंजन और तकनीक की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में अमेजन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप फैबल में निवेश किया है। यह स्टार्टअप एक अनोखा प्लेटफॉर्म ‘शोरनर’ लॉन्च कर रहा है, जो दर्शकों को खुद का टीवी शो बनाने की शक्ति देगा।

अब दर्शक होंगे शो-क्रिएटर
‘शोरनर’ की मदद से यूजर्स केवल कुछ शब्द टाइप कर के अपनी कल्पना के अनुसार टीवी शो के दृश्य या एपिसोड बना सकते हैं। यह पूरी तरह नई कहानियों पर आधारित हो सकता है या किसी मौजूदा दुनिया (जैसे जासूसी, फैंटेसी या सिटकॉम) से जुड़ा हो सकता है।

फैबल के संस्थापक एडवर्ड साची ने कहा कि इस प्रयोग को लेकर शुरुआती शंकाएं थीं, लेकिन अमेजन का निवेश इस तकनीक को एक नई दिशा देने का भरोसा बढ़ाता है। शोरनर का शुरुआती ट्रायल 10,000 यूजर्स के साथ बंद परीक्षण के रूप में किया गया था।

शुरुआत में मुफ्त, आगे प्रीमियम सुविधा
शुरुआत में 'शोरनर' सभी के लिए मुफ्त होगा, लेकिन आगे चलकर $10 से $20 (लगभग ₹900-₹1,800) मासिक शुल्क पर प्रीमियम क्रिएटिव फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

दो ओरिजिनल शो से होगी शुरुआत
शोरनर प्लेटफॉर्म पर दो ऑरिजिनल शो भी लॉन्च किए जा रहे हैं—

  • एग्जिट वैली: सिलिकॉन वैली की पृष्ठभूमि पर आधारित यह व्यंग्यात्मक कॉमेडी शो एआई दिग्गजों जैसे सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क पर कटाक्ष करता है।

  • एवरीथिंग इज फाइन: एक दंपती के आइकिया विज़िट से शुरू होती यह कहानी एक अलौकिक रोमांच में बदल जाती है।

इन शो में यूजर्स अपनी कल्पना के अनुसार कहानी की दिशा मोड़ सकते हैं, जो मनोरंजन की दुनिया में इंटरएक्टिव कंटेंट की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

फैबल का अलग रास्ता
जहां गूगल, मेटा और ओपनएआई जैसी कंपनियां फोटो-रियलिस्टिक वीडियो जनरेशन पर काम कर रही हैं, वहीं फैबल ने एनिमेशन पर ध्यान केंद्रित किया है क्योंकि इसमें कम संसाधन लगते हैं और रचनात्मकता को ज़्यादा मौका मिलता है।

शो-2 मॉडल की लोकप्रियता
फैबल का एआई मॉडल ‘शो-2’, पहले ही साउथ पार्क-स्टाइल में बनाए गए 9 एआई शो एपिसोड के ज़रिए 8 करोड़ व्यूज़ हासिल कर चुका है। इससे कंपनी की तकनीकी क्षमता का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है।