भक्तों पर चढ़ा करेलु सोमारी बचपन से गाना का खुमार, शिल्पी और अनिकेत की जोड़ी ने मचाया धमाल
- Post By Admin on Jul 29 2025

पटना : सावन माह की भक्ति भावना के बीच भोजपुरी भक्ति गीत "करेलु सोमारी बचपन से" रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। कांवड़ यात्रा के इस मौसम में भोलेनाथ के भक्तों को समर्पित यह गीत तेजी से वायरल हो गया है। शिल्पी राज और अनिकेत अनुपम की जोड़ी की मधुर आवाज़ में सजे इस गीत को टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
युवा गायक अनिकेत अनुपम ने कहा, "यह गीत भोलेनाथ के उन भक्तों के नाम है, जो बचपन से हर साल कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं। हमने इसमें भावनात्मक जुड़ाव और उत्साह दोनों भरने की कोशिश की है। शिल्पी राज के साथ काम करना हमेशा एक खास अनुभव होता है, और इस बार की केमिस्ट्री को श्रोता भी खूब सराह रहे हैं।"
गाने में जहां श्रद्धा और ऊर्जा का संगम है, वहीं इसकी टेक्निकल टीम ने भी इसे उच्च स्तरीय प्रस्तुति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डीओपी संतोष यादव और नवीन वर्मा की सिनेमैटोग्राफी, कैमरा वर्क में सरोज सोनकर और विवेक यादव का योगदान, एडिटिंग में श्रवण कुमार और रंग-परिवर्तन (DI) में रोहित की मेहनत साफ झलकती है।
गीत के बोल धर्मेंद्र यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत संयोजन आशोक राव ने किया है। वीडियो में अनिकेत अनुपम के साथ अभिनेत्री सोना सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी भाव-भंगिमा और प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। निर्देशन और कोरियोग्राफी की कमान अनुज मौर्य ने संभाली है, जिन्होंने गीत को भव्य रूप देने में अहम भूमिका निभाई है।
प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी राजवीर सिंह ने उठाई, जबकि मेकअप व हेयरस्टाइल सागर गुप्ता और प्रिया की टीम ने किया है।
सावन के इस पावन अवसर पर "करेलु सोमारी बचपन से" कांवरियों के लिए एक नई भक्ति संगीतमाला बनकर उभरा है और इसके वायरल होने की गति यह संकेत दे रही है कि यह गीत पूरे श्रावण माह श्रद्धालुओं की जुबां पर छाया रहेगा।