आकांक्षा हाट में महिला उद्यमिता को मिला बढ़ावा, मधुबनी पेंटिंग से लेकर मखाना प्रसंस्करण तक प्रशिक्षणार्थियों ने बिखेरा हुनर
- Post By Admin on Aug 01 2025

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आकांक्षा हाट (मेला) में महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चल रहे इस मेले में प्रयत्न संस्था द्वारा संचालित और सिडबी द्वारा संपोषित उद्यम प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला प्रशिक्षणार्थियों को मधुबनी पेंटिंग, लाह आभूषण निर्माण, मसाला व मखाना प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के बाद महिलाएं स्वावलंबी होकर अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकेंगी, इसी उद्देश्य को लेकर वे इस हाट में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। कार्यक्रम की नेतृत्वकर्ता प्रयत्न की कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी रंजन हैं, जबकि समन्वय की जिम्मेदारी सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अमित चंद्र चौधरी संभाल रहे हैं।
मेले में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए हैं, जिनका संचालन प्रशिक्षिका अंजना लाभ द्वारा किया गया। वहीं, प्रशिक्षणार्थियों में पूजा कुमारी, राहुल कौटिल्य, रोहित कुमार, आकृति राज साह, अंजना गुप्ता, आरती कुमारी, रौशनी कुमारी, शोभा देवी, कामिनी कुमारी एवं कोमल शर्मा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, जिला प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान एवं जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों का हौसला बढ़ाया।
प्रयत्न संस्था के संस्थापक प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किया जा रहा है, जिससे न केवल परिवार, बल्कि समाज के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।