अविनाश कुमार पुनः बने हम (से.) के प्रदेश प्रधान महासचिव, जिलाध्यक्ष संजर आलम ने दी बधाई
- Post By Admin on Jul 29 2025

मुजफ्फरपुर : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) पार्टी में संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पार्टी नेतृत्व ने अविनाश कुमार को एक बार फिर प्रदेश प्रधान महासचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके पुनर्नियुक्ति पर मुजफ्फरपुर जिला इकाई में हर्ष का माहौल है।
जिलाध्यक्ष संजर आलम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, "अविनाश कुमार एक कुशल नेतृत्वकर्ता हैं, जिनका स्वभाव सरल और व्यक्तित्व सहज है। वे सदैव कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर सक्रिय रहते हैं। पार्टी ने उन्हें पुनः यह अवसर देकर संगठन हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उनके नेतृत्व में पार्टी और अधिक सशक्त होगी तथा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह संचार होगा।"
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजर आलम के साथ पार्टी के अन्य कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने अविनाश कुमार को बधाई दी। बधाई देने वालों में अमित कुमार, विपिन सिंह, नीरज कुमार पांडेय, मो. परवेज अख्तर, राकेश कुमार, आकाश कुमार, आफताब आलम, बिनोद कुमार, नवी आलम आज़ाद, रामजी पासवान, कृष्णा कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, मो. रियाज अहमद, अमर कुमार पासवान, डॉ. रितीक रोशन सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।
पार्टी के अंदर इस निर्णय को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। अविनाश कुमार के दोबारा महासचिव बनने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और सक्रियता देखी जा रही है।