बिहार के रेलवे बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 11 वर्षों में 9 गुना उछाल : अश्विनी वैष्णव
- Post By Admin on Jul 24 2025
.jpg)
गोरखपुर : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बिहार को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य को रेलवे सेक्टर में ऐतिहासिक लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि जहां 11 वर्ष पूर्व बिहार के लिए रेलवे बजट महज 1132 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह बढ़कर 10,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है—जो कि नौ गुना वृद्धि है।
रेल मंत्री ने कहा, "यह केवल आंकड़ों का अंतर नहीं, बल्कि बिहार की आकांक्षाओं और जरूरतों के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। एनडीए सरकार ने इन परियोजनाओं की शुरुआत भी की और समापन भी, जिससे स्पष्ट है कि बिहार की जनता के साथ न्याय केवल एनडीए ही कर सकती है।"
शिवहर–सीतामढ़ी रेल प्रोजेक्ट को मिली नई दिशा
वह शिवहर–सीतामढ़ी रेल परियोजना को लेकर भी मुखर रहे। उन्होंने जानकारी दी कि बागमती नदी पर बनने वाले पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 262 करोड़ रुपए भूमि अधिग्रहण हेतु जारी कर दिए गए हैं। साथ ही, 557 करोड़ रुपए की स्वीकृति वाली सीतामढ़ी–शिवहर नई रेल लाइन परियोजना भी तीव्र गति से आगे बढ़ रही है।
बिहार को मिली अमृत भारत ट्रेनों की सौगात
रेल मंत्री ने बताया कि अमृत भारत ट्रेनें, जिनका उद्देश्य गरीब और सामान्य वर्ग को आधुनिक रेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है, अब बिहार के प्रमुख शहरों को नई दिल्ली और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों से जोड़ रही हैं। इनमें पटना- दिल्ली, दरभंगा–दिल्ली और दरभंगा–बैंगलुरु जैसे रूट शामिल हैं।
रेलवे के माध्यम से विकास का विस्तार
रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार बिहार में रेलवे को केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि समग्र विकास के इंजन के रूप में देख रही है। बजट में आई इस ऐतिहासिक वृद्धि से न सिर्फ अधूरी परियोजनाएं गति पकड़ेंगी, बल्कि रोजगार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी।
बिहार के लिए यह एलान आगामी समय में राजनीतिक और विकास दोनों ही दृष्टियों से खासा मायने रखता है।