इंग्लैंड में चमका वैभव सूर्यवंशी का बल्ला : 31 गेंदों पर 86 रन, रचा छक्कों का नया इतिहास
- Post By Admin on Jul 03 2025

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के भविष्य कहे जा रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में खेले जा रहे अंडर-19 वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया है। बुधवार को नॉर्थम्प्टन में खेले गए तीसरे वनडे में वैभव ने महज 31 गेंदों पर 86 रन ठोक डाले। उनकी इस तूफानी पारी में 9 छक्के और 6 चौके शामिल रहे।
20 गेंदों में अर्धशतक, पंत का रिकॉर्ड टूटा नहीं… लेकिन नजदीक जरूर पहुंचा तूफान
वैभव सूर्यवंशी ने 277 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वह अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे तेज़ अर्धशतक का भारतीय रिकॉर्ड अब भी ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में यह कारनामा किया था।
मनदीप सिंह का रिकॉर्ड धराशायी
इस मैच में वैभव ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया — अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। 9 छक्कों के साथ उन्होंने मनदीप सिंह का 2009 में बनाया गया रिकॉर्ड (8 छक्के बनाम ऑस्ट्रेलिया) तोड़ डाला।
सीरीज में लगातार चमक रहा है बल्ला
वैभव की यह पारी किसी चमत्कार से कम नहीं रही, लेकिन यह उनका पहला धमाका नहीं था।
-
पहले मैच में: 19 गेंदों पर 48 रन
-
दूसरे मैच में: 34 गेंदों पर 45 रन
-
तीसरे मैच में: 31 गेंदों पर 86 रन
इन आंकड़ों के साथ वैभव सूर्यवंशी न केवल भारत की अंडर-19 जीत में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो चुके हैं। भारत ने तीसरा मैच 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
भविष्य का सितारा
महज 14 साल की उम्र में इस तरह का परिपक्व और विस्फोटक खेल वैभव सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा बना रहा है। अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा, तो वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम के दरवाज़े पर दस्तक दे सकते हैं।