बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही में 34 बाल श्रमिक मुक्त
- Post By Admin on Feb 22 2025

दरभंगा : श्रम अधीक्षक, दरभंगा किशोर कुमार झा के निर्देश पर शनिवार को जाले प्रखंड में श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए गहन छापेमारी की गई।
बाल श्रमिक की मुक्ति
इस अभियान के दौरान जाले दरभंगा स्थित नीरज लेथ मशीन वर्क शॉप से एक बाल श्रमिक को मुक्त किया गया। श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक जिले के विभिन्न नियोजनों से 34 बाल श्रमिकों को मुक्त किया जा चुका है।
कठोर कार्यवाही और जागरूकता
श्री झा ने बताया कि जहां एक ओर नियोजकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है। वहीं, बाल श्रम के खिलाफ सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए कार्यशाला और पोस्टर, बैनर तथा फ्लैक्स सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। उनका कहना था कि बाल श्रम जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए प्रशासनिक दबाव के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी
इस छापेमारी अभियान में प्रेम कुमार साह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जाले; बमबम कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, घनश्यामपुर; शुभम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कुशेश्वरस्थान; लक्ष्मण कुमार झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सिंहवाड़ा; अजय कुमार, कार्डस् संस्था के प्रतिनिधि; संदीप कुमार झा और नारद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रयास के प्रतिनिधि तथा पुलिस कर्मी भी शामिल थे।