झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : अन्य पहचान पत्रों से भी कर सकेंगे मतदान
- Post By Admin on Nov 01 2024

हजारीबाग : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान के दिन मतदाताओं के पास e-EPIC (मतदाता पहचान पत्र) नहीं होने पर भी वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय, हजारीबाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर 12 अन्य प्रकार के फोटो पहचान पत्रों से भी पहचान साबित कर मतदान किया जा सकता है।
वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद/विधायक को जारी आधिकारिक पहचान पत्र और यूनिक विकलांगता पहचान पत्र (UDID कार्ड) शामिल है।
मतदाता वैकल्पिक दस्तावेज लेकर आकर आसानी से मतदान कर सकेंगे, जिससे चुनाव निष्पक्ष और सुविधाजनक हो सकेगा।
बता दे कि बरही, बरकट्ठा और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को मतदान तिथि घोषित की गई है। वही, मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए
20 नवंबर की तिथि घोषित की गई है।