जन सुराज ने की नीतीश सरकार की कड़ी निंदा
- Post By Admin on Jan 09 2025

मुजफ्फरपुर : जन सुराज पार्टी ने बिहार सरकार द्वारा प्रशांत किशोर और बीपीएससी छात्रों के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही की कड़ी निंदा की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह कार्यवाही लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने बीते 2 जनवरी से गांधी मैदान में छात्रों के समर्थन में अनशन शुरू किया था और सरकार की अनदेखी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इंद्रभूषण सिंह अशोक ने कहा कि बीते 30 दिसंबर 2024 को प्रशांत किशोर ने छात्रों की मांगों के लिए सत्याग्रह करने का आह्वान किया था और बीते 2 जनवरी से गांधी मैदान में अनशन पर बैठ गए थे।
उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को पुलिस ने जबरन अनशन स्थल से उन्हें हटाया और गिरफ्तार किया। इस दौरान प्रशांत किशोर को पुलिस ने 5 घंटे तक विभिन्न वाहनों में घुमाया और फिर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, लेकिन प्रशांत किशोर ने अस्पताल में भी अपना आमरण अनशन जारी रखा।
इंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सरकार ने छात्र सत्याग्रह समिति की मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया। जिसके बाद यह आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही छात्रों के हित में निर्णय नहीं लिया, तो जन सुराज पार्टी इसे और तीव्र करेगी। इस मुद्दे पर जन सुराज पार्टी के सदस्य, छात्र और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता लगातार सड़क पर उतरने को तैयार हैं।
जन सुराज पार्टी ने इस पुलिसया कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए। पार्टी ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार और भाजपा सरकार ने छात्रों के संघर्ष को दबाने के लिए यह कदम उठाया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस मुद्दे पर एकजुट हैं और अपने आंदोलन को जारी रखने का संकल्प ले रहे हैं।