लोक निर्माण पार्टी की बैठक में बंशीधर बृजवासी को बिना शर्त समर्थन देने का लिया फैसला

  • Post By Admin on Nov 27 2024
लोक निर्माण पार्टी की बैठक में बंशीधर बृजवासी को बिना शर्त समर्थन देने का लिया फैसला

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को लोक निर्माण पार्टी की कार्यकारिणी बैठक आम गोला स्थित एक विवाह भवन में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष श्याम कुमार ने की। जहां महत्वपूर्ण राजनीतिक निर्णय लिए गए। पार्टी अध्यक्ष श्याम कुमार ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी एमएलसी चुनावों को लेकर स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में संदूक लेकर आए हैं और पूर्ववर्ती उम्मीदवार भी संदूक के बल पर एमएलसी बने लेकिन वे न तो शिक्षकों के लिए कुछ कर पाए और न ही शिक्षा के प्रति उनकी कोई जवाबदेही रही। श्याम कुमार ने यह भी कहा कि लोक निर्माण पार्टी ऐसे गैर-जवाबदेह उम्मीदवारों के खिलाफ है। जो केवल बंदूक और संदूक के दम पर चुनाव लड़ते हैं।

इस संदर्भ में पार्टी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि लोक निर्माण पार्टी इस बार तिरहुत स्नातक चुनाव में जन पक्षी और लोकप्रिय शिक्षा का समर्थन करने वाले बंशीधर बृजवासी को बिना शर्त समर्थन करेगी। इस फैसले के साथ ही पार्टी ने यह भी सुनिश्चित किया कि बृजवासी इस चुनाव में जनता के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करेंगे। बैठक में पार्टी के महासचिव केदार प्रसाद सिंह ने भी इस फैसले का समर्थन किया और पार्टी के चुनावी रणनीति पर विचार साझा किए। बैठक में राकेश कुमार पटेल, आनंद पटेल, ओम कुमार सिंह, दीप नारायण पटेल, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र पटेल, रंजीता कुमारी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति भी रही।